38 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आगाज 7 फरवरी को

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे शुभारंभ।

38 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आगाज 7 फरवरी को

सूरजकुंड, गिरीश सैनी। हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कला रामचंद्रन (आईपीएस) ने बताया कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला दुनिया का सबसे बड़ा शिल्प मेला बन चुका है, जो भारत की समृद्ध कला परंपराओं को संजोए हुए है।

वीरवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सूरजकुंड में आयोजित होने वाले इस 38 वें शिल्प मेले का केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 7 फरवरी को सुबह 10 बजे शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पर्यटन एवं विरासत मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस बार मेले के थीम राज्य ओडिशा और मध्य प्रदेश होंगे, जबकि 7 बिम्सटेक देश सहयोगी राष्ट्र हैं।