गधे की बारात का 348 वां मंचन

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रायोजित और हिपा, रोहतक के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जेड ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या डॉ प्रीति ने किया।
पहले दिन सप्तक कल्चरल सोसायटी के कलाकारों ने नाटक गधे की बारात का 348 वां मंचन किया। सप्तक के अध्यक्ष अविनाश सैनी ने बताया कि अभी तक इस नाटक का भारत के विभिन्न शहरों के अलावा पाकिस्तान के लाहौर में भी मंचन किया जा चुका है।
विश्व दीपक त्रिखा द्वारा निर्देशित इस नाटक में अविनाश सैनी ने कल्लू कुम्हार, डॉ सुरेंद्र शर्मा ने बृहस्पति गुरु और चौपट राजा, तरुण पुष्प त्रिखा ने दीवान, शक्ति सरोवर त्रिखा ने इंद्र, अनिल शर्मा ने चित्रसेन, चेरी गिरधर ने गंगी, महक कथूरिया ने राजकुमारी, प्रतिष्ठा और वर्षा ने अप्सरा रंभा और राजनर्तकी, कुमार गर्व ने द्वारपाल और नीतिका सिंगल ने बुआ की भूमिका निभाई। प्रसिद्ध नगाड़ा वादक सुभाष नगाड़ा के संगीत से सजी इस प्रस्तुति में विकास और गुलाब सिंह ने हारमोनियम व गायकी, अनिल शर्मा ने मेकअप, जगदीप ने संगीत व लाइट और यतीन ने प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला।
गधे की बारात नाटक एक पौराणिक कथा पर आधारित है। हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक अपनी छाप दर्शकों के मन पर छोड़ गया।