31वीं जिला स्तरीय नेशनल चिल्ड्रन कांग्रेस आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी । विज्ञान एवं तकनीकी विभाग भारत सरकार द्वारा जिला स्तर पर 31वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा भारती विद्यालय रामनगर, पठानिया पब्लिक स्कूल, आईबी स्कूल, सांगवान इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बखेता सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन के लिए चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस सचिव सतबीर, जिला कोऑर्डिनेटर कुलदीप पंघाल, समीर मान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो हीरा सिंह यादव, प्रबंधक अनुराग जैन, शादी लाल विरमानी और प्राचार्य ममता भोला के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।
विद्यार्थियों द्वारा किए गए सर्वे अनुसार समाज में आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और मंथन के बाद विद्यार्थियों ने इसका समाधान भी पेश किया। जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टिप्स दिए।
प्राचार्य ममता भोला ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कोमल, नीलम बूरा, राजेश दुग्गल सहित अन्य मौजूद रहे।