दोआबा कॉलेज में 30 दिवसीय फिटनेस चैलेंज कैम्प आयोजित

जालन्धर, 17 मई, 2025: दोआबा कॉलेज की हैल्थ एवं वेल-बिंग कमेटी द्वारा नैशनल ऐजु ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के संयोग से कॉलेज के कैम्पस में 30 दिवसीय फिटनेस चैलेंज कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को अपनी सेहत की संभाल एवं देखभाल, नियमित व्यायाम, स्वयं पर अनुशासन रखने तथा अपने आस-पास के जन मानस को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करने के गुर सिखाये गये । इस मौके पर कैम्प के समापन्न समारोह में कॉलेज के पूर्व नामवर वॉटर पोलो और स्वीमिंग के अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मेजर ध्यान चंद अवार्डी सुशील कोहली बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. सुरेश मागो और प्रो. गरिमा चौढा और विद्यार्थियों ने किया । सुशील कोहली ने विद्यार्थियों को अपने स्वस्थ एवं शरीर को चुस्त दरूस्त एवं फिट रखने के गुर देते हुए कहा कि उन्हें सदैव अपने व्यस्थ जीवन शैली से समय निकाल कर खेल-कूद की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसीलिए हमें रोजाना व्यायाम करना चाहिए तथा अपने पंसीदा खेल में आवश्य भाग लेना चाहिए। इस मौके पर कैम्प में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यार्थी लक्ष्य और पायल ने कैम्प के दौरान सीखी गई अच्छी बातों को सबके साथ सांझा किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकों ने श्री सुशील कोहली को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । सुशील कोहली, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विद्यार्थियों को र्स्टीफिकेट प्रदान किये । प्रो. साक्षी चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया ।