एमडीयू के 29 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

एमडीयू के 29 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड और शोध समिति की अनुशंसा पर 29 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में - रितु देवी (भौतिकी), संजू एवं सुनिष्ठा (फार्मास्यूटिकल साइंसेज), रश्मि (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग), दीपा आहूजा, तमन्ना, भावना पटेल, प्रीति, रचना चोपड़ा व अजय कुमार कपूर (प्रबंधन विज्ञान), रुचि चौहान (होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट), मोहित सैनी (वाणिज्य), गौरव (राजनीति विज्ञान), सोनिया कुमारी व प्रियंका (भूगोल), संजय (समाजशास्त्र), सोनी (अर्थशास्त्र), अंजली (अंग्रेज़ी), रोहित कुमार (संगीत), ममता रानी व रिचा (संस्कृत), जितेंद्र शर्मा (हिंदी), हर्षा गोयल, भारत व अंकित (विधि), प्रवीन कुमारी, सपना यादव व गीतिका (शिक्षा) तथा वर्षा चौहान (माइक्रोबायोलॉजी) शामिल हैं।