कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 28 विद्यार्थियों को मिले नौकरी के अवसर

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 28 विद्यार्थियों को मिले नौकरी के अवसर

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फार्मेसी विभाग में कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव- योर कॅरियर: अवर मिशन कार्यक्रम में 28 विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी प्राप्त हुई है।

फार्मेसी विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के कन्वीनर प्रो. दीपक कौशिक ने बताया कि इस दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनियां जैसे- सिपला, ब्रेनवेव हेल्थकेयर, हेल्थकार्ट, केदार ड्रग्स तथा माइंडवेव हेल्थकेयर ने भाग लिया और विद्यार्थियों की योग्यता, ज्ञान एवं प्रैक्टिकल स्किल्स के आधार पर चयन किया। विद्यार्थियों को प्रोडक्शन, सेल्स, रेगुलेटरी, रिसर्च एसोसिएट और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जैसे विभिन्न पदों पर चयनित किया गया।

प्रो. दीपक कौशिक ने बताया कि सिपला में पूजा मिगलानी, अंकित यादव, नीतू जांगड़ा, मीनाक्षी, महक देवी, मनीषा, कृष्णा व मानविका शर्मा, ब्रेनवेव हेल्थकेयर तथा माइंडवेव प्रा. लि. में हर्षित, अभिषेक, सागर, सोमनाथ, अमन व डेविड कुमार, केदार प्रा. लि. में हर्ष, अभिषेक, सागर, शशांक मणि त्रिपाठी, मेघा, अंकित, विपुल शर्मा, हेल्थकार्ट में शालू, अभिषेक, केशव कुमार, धनीराम, विवेक का चयन विभिन्न पदों पर किया गया है।

प्रो. दीपक कौशिक ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। फार्मेसी विभाग के सीसीपीसी कोऑर्डिनेटर-  प्रो. महेश कुमार, डा. सलोनी कक्कड़, डा. अनुराधा, अंशु और डा. अभिलाषा ने ड्राइव का संचालन एवं समन्वयन किया।