25 एनसीसी कैडेट्स का चयन

25 एनसीसी कैडेट्स का चयन

रोहतक, गिरीश सैनी। फर्स्ट हरियाणा एनसीसी बटालियन रोहतक के कमान अधिकारी कर्नल कृष्ण कुमार बुधवार और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मनवीर सिंह धनखड़ के निर्देशन में स्थानीय जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी कैडेट्स भर्ती (2025-26) आयोजित की गई। ये आयोजन सूबेदार रामनिवास व हवलदार अग्नेश की देखरेख में हुआ।

प्राचार्य वीरेंद्र तोमर एवं एनसीसी ऑफिसर रेखा दलाल (एनओ) ने चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं दी। सूबेदार रामनिवास ने बताया कि प्रथम वर्ष (2025-26) के लिए 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 25 का चयन किया गया।