कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर बने जूलॉजी विभाग के 22 विद्यार्थी

चंडीगढ़, गिरीश सैनी। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा कॉलेज कैडर के लिए सहायक प्रोफेसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों की जारी सूची में जूलॉजी विषय में एमडीयू के जूलॉजी विभाग के 22 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
जूलॉजी विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर पद के लिए चयनित विद्यार्थियों में -नितीश सोनी, शक्ति भारद्वाज, आकाश, जगजीत सिंह, अन्नू, रोहित, सुजाता, मोनिका भारद्वाज, पूजा, अंकित कुमारी, पिंकी, निशा, अन्नू, शीतल, नेहा, अंकिता, पिंकी, सचिन, नविता, भरत सिंह, अमित कुमार और दीक्षा शामिल हैं।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एससी मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी शर्मा सहित विभाग के शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।