जीजेयू में 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत 2000 विद्यार्थियों ने ली शपथ

जीजेयू में 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत 2000 विद्यार्थियों ने ली शपथ

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की एनएसएस इकाई द्वारा 'नशा मुक्त भारत अभियान' के अंतर्गत आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। लेकिन, दुर्भाग्यवश आज युवाओं का एक बड़ा वर्ग नशे की लत के कारण अपनी ऊर्जा और क्षमता को नष्ट कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के चलते विभिन्न प्रकार के अपराधों में वृद्धि हो रही है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकना और उन्हें जागरूक करना है। इसके लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों, खेलकूद तथा राष्ट्र निर्माण संबंधी कार्यक्रमों से जोड़ना आवश्यक है। कुलपति ने आह्वान किया कि विद्यार्थी इस अभियान के संवाहक बनकर समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाएं।

एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि इस शपथ समारोह में लगभग 2000 विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे न तो स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी अन्य को इसकी ओर प्रेरित होने देंगे। साथ ही इस विषय में जन-जागरूकता भी फैलाएंगे। इस दौरान कुलसचिव डॉ. विजय कुमार, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास, डॉ. विनीता, डॉ. सुनीता रानी, डॉ. ज्योति, डॉ. शिवानी, डॉ. समृद्धि सहित अन्य मौजूद रहे।