स्वास्थ्य जांच शिविर में गुजवि के 170 कर्मचारियों व विद्यार्थियों की जांच हुई
 
                        हिसार, गिरीश सैनी। गुजवि के गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में विवि के 170 कर्मचारियों व विद्यार्थियों की जांच की गई। शिविर की अध्यक्षता संघ के प्रधान विपिन वधवा ने की।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संदेश में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सभी का अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार छोकर ने अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाने की बात कही।
संघ प्रधान विपिन वधवा ने बताया कि शिविर में टाटा वन एमजी लैब, सेक्टर 13 से परमवीर, योगेन्द्र, रोहित व संदीप ने सहयोग दिया।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
