फ़रीदकोट के कोरोना पोजटिव केस के साथ संपर्क में आए फिरोजपुर के 17 लोगों को सेहत विभाग ने किया होम क्वारनटाईनः डिप्टी कमिशनर

कहा, करोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए लोग सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करें और कर्फ्यू के दौरान घरों में ही रहें

फ़रीदकोट के कोरोना पोजटिव केस के साथ संपर्क में आए फिरोजपुर के 17 लोगों को सेहत विभाग ने किया होम क्वारनटाईनः डिप्टी कमिशनर
डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह

फिरोज़पुर: डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह ने बताया है कि फरीदकोट के कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ संपर्क रखने वाले फ़िरोज़पुर के कुल 17 लोगों को होम कुआरटाईन किया गया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि कि फरीदकोट में हरिन्दर नगर के रहने वाले एक व्यक्ति की करोना रिपोर्ट पोजटिव आई थी और उस व्यक्ति के कुछ रिश्तेदार फिरोजपुर के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त रिश्तेदारों और अन्य लोगों को कोरोना के प्रभाव से बचाने के लिए लिए सेहत विभाग की तरफ से 17 व्यक्तियों को होम क्वारनटाईन किया गया है, जिनमें से 11 व्यक्ति फ़िरोज़पुर शहर और 6 लोग फ़िरोज़पुर छावनी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों के घर के बाहर क्वारनटाईन के नोटिस चिपकाए गए हैं और पुलिस मुलाजिमों को भी तैनात किया गया है।

डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इन व्यक्तियों में अभी तक करोना के कोई लक्ष्ण नहीं हैं परन्तु सेहत सुरक्षा को लेकर इन्हें होम क्वारनटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि ज़िले में अभी कोई भी पोजटिव केस नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह करोना के प्रभाव से बचने के लिए घरों में ही बने रहें और सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस और नियमों का पालन करें ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग को जीता जा सके।