माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का 15 वां वार्षिक उत्सव 24 अगस्त को

रोहतक, गिरीश सैनी। माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का 15 वां वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह रविवार 24 अगस्त को काठ मंडी स्थित सेठ बिमल प्रसाद जैन मैमोरियल हॉल में मनाया जाएगा। ट्रस्ट के संरक्षक महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी के सानिध्य में ट्रस्ट के चेयरमैन हरि प्रकाश गुप्ता, प्रधान नरेश जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने वीरवार को समारोह की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, शिवालय कंस्ट्रक्शन लि. के निदेशक साहिल अग्रवाल शिरकत करेंगे। अध्यक्षता पूर्व मेयर मनमोहन गोयल करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेन्द्र जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश चंद जैन, विजय मित्तल व मुकेश मंगल उपस्थित रहेंगे। पदाधिकारियों ने ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान गोबिंद राम सिंगल, वेदप्रकाश साहनी, राजीव जैन, संजय चावला, प्राचार्या कविता जांगड़ा व अजेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।