कन्हेली में डेयरियों के सड़क-सीवर-पानी के लिए 15 करोड़ मंजूरः विधायक बतरा
कहा, शहर के विकास के लिए धरातल पर कर रहे काम।
रोहतक, गिरीश सैनी। विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि उनके प्रयासों से कन्हेली रोड स्थित डेयरी कांप्लेक्स के विकास के लिए 15 करोड़ रुपए के कामों के टेंडर मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि अपने शहर के चहुंमुखी विकास के लिए वे धरातल पर काम कर रहे हैं, ताकि शहरवासियों को अच्छी सुविधा मिल सके।
जानकारी देते हुए बत्तरा ने कहा कि कन्हेली रोड डेयरी कांप्लेक्स के लिए उनके प्रयासों से 15 करोड़ रुपए का एडमिनिस्ट्रेटिव फाइनल अप्रूवल आ चुका है और टेंडर भी अलॉट हो चुके हैं। इस राशि से यहां सड़क निर्माण को साथ-साथ सीवर व पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में तकनीकी कार्य यानी आखिरी नेगोशिएशन सरकार के पास गई है और जल्द ही स्वीकृत होते ही यहां कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डेयरी कांप्लेक्स के विकास कार्य शुरू होने से शहर की डेयरियां यहां स्थानांतरित हो सकेंगी।
विधायक बतरा ने कहा कि शहर सहित नगर निगम के क्षेत्र में दूषित पेयजल आना, पानी की सप्लाई कम आना और सीवरेज व्यवस्था का ठप्प होना एक विकराल समस्या बनी हुई है। पुराने अधिकांश पाइप जर्जर हालत में है और सीवरेज व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के निवारण के लिए विभाग ने सरकार को प्रस्ताव दिया है, जिसके अनुसार जेएलएन ओर बीएसबी से पानी को पंप सेट के माध्यम से वाटर वर्क्स में लाया जाए। इससे शहर को पानी की पूरी सप्लाई मिल सकेगी और फर्स्ट वाटर वर्क्स के स्ट्रक्चर का अपग्रेडेशन भी हो जाएगा।
विधायक के अनुसार स्वच्छ एवं नियमित पेयजल तथा सुदृढ़ सीवर व्यवस्था के लिए विभाग ने 522 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रपोजल सरकार को भेजे हैं, जिसके तहत शहर की बहुत सी पेयजल पाइप लाइन बदली जानी या ठीक होनी है। साथ ही पुराने बड़ी लाइन के सीवर नई तकनीक के साथ पहले साफ, फिर सुदृढ़ किए जाएंगे। कई स्थानों पर नई सीवर लाइन भी डाली जानी है। विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शहर की पानी व सीवर की समस्या के स्थाई समाधान के दिए इस सारे एस्टीमेट को स्वीकृत करे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर रोहतक के लिए बजट की मांग करेंगे।
शहर के प्रमुख मानसरोवर पार्क की स्थिति का संज्ञान लेते हुए विधायक बतरा ने नगर निगम आयुक्त से बात की और कुछ मुद्दों पर उनसे विशेष आग्रह किया। विधायक ने कहा कि पार्क में कंप्लीट रिनोवेशन करवाए जाने की आवश्यकता है, साथ ही, यहां मड ट्रैक (मिट्टी का ट्रैक) बनाने और लगभग 15 साल पुराने वाकिंग ट्रैक की टाइल बदलने की जरूरत है। साथ ही, यहां फव्वारे नियमित रूप से चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त ने जल्द ही ये कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
विधायक भारत भूषण बत्तरा ने दिल्ली रोड पर पौधारोपण व काटी गई ग्रिल को लेकर उपायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की इस सड़क पर ग्रिल काटकर बीच में कुछ पौधे लगाए गए थे, जिनमें से अधिकांश पौधे सूख चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस कदम से सड़क की सुंदरता और सुरक्षा दोनों प्रभावित हुई है। जिला प्रशासन से यहां से काटी गई ग्रिल को दोबारा जोड़ने का आग्रह करते हुए विधायक ने कहा कि इससे सुरक्षा और यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि अभी बारिश के मौसम के चलते एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यहां नीम, गुलमोहर, बोगनवेलिया, इंग्लिश कनेर, देशी अशोक, अमलतास, जकरंडा, पीलखन, कचनार आदि पौधे लगाए जाएं।
Girish Saini 

