एलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनों ओर बनाई जाएगी 15-15 फुट चौड़ी सडक़
डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रेक के साथ बनने वाली सडक़ का किया निरीक्षण।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने स्थानीय एलीवेटिड रेलवे ट्रेक के साथ-साथ बनने वाली सड़क का अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय बजरंग भवन से डबल फाटक तक ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनों ओर विभागों द्वारा किए जर रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायतें देते हुए कहा कि विभाग सौपे गए कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करवाकर फोटो सहित कार्रवाई रिपोर्ट भिजवाए। उन्होंने मौके पर अधिकारियों से जमीन की पैमाइश भी करवाई।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग से संबंधित कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करें। ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनों ओर 15-15 फुट चौड़ी सडक़ प्रस्तावित है, जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में नागरिकों को रेलवे ऐलीवेटिड ट्रेक के साथ-साथ सडक़ सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिïगत सडक़ निर्माण का फैसला लिया गया है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने यूएचबीवीएन के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रस्तावित सडक़ के मार्ग से बिजली के ट्रांसफार्मर व पॉल शीघ्र हटवाए ताकि निर्धारित समय पर सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आवारा पशुओं को पकड़वाकर तुरंत गौशालाओं में भेजा जाए तथा ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के समीप अनाधिकृत रूप से डेयरी का संचालन करने वाले का चालान करने को कहा।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के साथ-साथ बनने वाली सडक़ के मार्ग में आने वाले रिहायशी एवं वाणिज्यिक भवनों के मालिकों के साथ शीघ्र बातचीत कर मुआवजा राशि निर्धारित कर सडक़ निर्माण के कार्य को अंजाम तक पहुचाए। इस दौरान रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता मनदीप धनखड़, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, तहसीलदार राजेश कुमार सहित लोक निर्माण विभाग, वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद थे।
Girish Saini 


