कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीयू के 11 विद्यार्थी 6 लाख सालाना के पैकेज पर चयनित

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीयू के 11 विद्यार्थी 6 लाख सालाना के पैकेज पर चयनित

गुरूग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित कंपनी कैश डिजिटेक प्रा. लि. ने विजिट की। इस ड्राइव में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  

कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि इस ड्राइव में साक्षात्कार उपरांत 11 विद्यार्थियों का चयन किया गया और सभी को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में पार्थ शर्मा, अंश, मोनिका, सूरज भट्ट, आदर्श उपाध्याय, निखिल आहूजा, दिलीप कुमार, अंकुर कुशवाहा, कृतिका, रोहित व अनिल कुमार शामिल हैं। सभी विद्यार्थियों को सालाना 6 लाख रुपये के पैकेज पर चुना गया है।

कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विवि प्रशासन विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन, डॉ. चारु व डॉ सचिन मौजूद रहे । 18/07