रोहतक पुलिस के 11 कर्मी हुए सेवानिवृत्त

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस में कार्यरत 11 अधिकारी व कर्मचारी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए। पुलिस कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक वाई.वी.आर. शशि शेखर भी मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त होने वालों में उप पुलिस अधीक्षक रोहताश, निरीक्षक अशोक कुमार, हॉनरेरी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, हॉनरेरी निरीक्षक आजाद सिंह, हॉनरेरी निरीक्षक राजबीर, उपनिरीक्षक जगबीर सिंह, हॉनरेरी निरीक्षक राजसिंह, मुख्य सिपाही बिजेन्द्र, मुख्य सिपाही हवासिंह, उपनिरीक्षक नरेन्द्र व सिपाही रणबीर शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों ने अपने जीवन का सबसे कीमती समय पुलिस विभाग को समर्पित किया है। इन्होंने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर रहकर कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से अपना कार्य किया है।