रोहतक पुलिस के 11 अधिकारी सेवानिवृत्त हुए

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस में कार्यरत 11 अधिकारी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए। पुलिस कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में एएसपी वाई.वी.आर शशि शेखर ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों के उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों में निरीक्षक जोरा सिंह, हॉनरेरी निरीक्षक राम कुमार, हॉनरेरी निरीक्षक रोहताश, हॉनरेरी निरीक्षक रामरतन, हॉनरेरी निरीक्षक जसबीर, हॉनरेरी निरीक्षक सुरजीत, उपनिरीक्षक बिजेन्दर, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, एएसआई लीलू राम, एएसआई सरोजिनी व उपनिरीक्षक महाबीर शामिल हैं। एएसपी वाई.वी.आर. शशि शेखर ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने जीवन का सबसे कीमती समय पुलिस विभाग को समर्पित किया और विभाग में विभिन्न पदों पर रहकर कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से अपना कार्य किया है।