भाली आनंदपुर में 10वाँ ग्रामोत्सव मेरा गांव–मेरा तीर्थ 25 जनवरी को

भाली आनंदपुर में 10वाँ ग्रामोत्सव मेरा गांव–मेरा तीर्थ 25 जनवरी को

रोहतक, गिरीश सैनी। शहीद चन्द्रशेखर आजाद सेवा समिति, भाली आनंदपुर के तत्वावधान में 10वाँ ग्रामोत्सव मेरा गांव–मेरा तीर्थ रविवार, 25 जनवरी 2026 को कुटिया वाला मैदान, भाली आनंदपुर में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक प्रतीक ने बताया कि इस दौरान नेत्र जांच शिविर, निःशुल्क चश्मा वितरण, स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण, रक्तदान शिविर, रोजगार मेला तथा साइबर सहायता केन्द्र प्रमुख आकर्षण रहेंगे। किसानों के लिए मिट्टी व पानी जांच लैब, प्राकृतिक खेती एवं गो-पंचगव्य उत्पादों के स्टॉल, कृषि यंत्र व ट्रैक्टर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसका अलावा महिला स्वावलंबन एवं ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दामन, चुंदड़ी, जूती, कुर्ता-पजामा व हस्तनिर्मित वस्त्रों के स्टॉल, खाद्य एवं पेय सामग्री स्टॉल, तथा बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई हैं। साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, अटल सेवा केन्द्र व आधार स्टॉल भी ग्रामवासियों को सुविधाएँ प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र अग्रवाल तथा कार्यक्रम अध्यक्ष सुमित भयाना होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में जतिन (उत्तर क्षेत्र प्रचारक, आरएसएस) संबोधित करेंगे। साथ ही, कृष्ण (उत्तर क्षेत्र सेवा प्रमुख आरएसएस), राकेश (उत्तर क्षेत्र संयोजक ग्राम विकास) सहित सेवा एवं ग्राम विकास से जुड़े अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।