आईएचएम में आयोजित स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर में 102 की जांच हुई

आईएचएम में आयोजित स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर में 102 की जांच हुई

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं  नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

ये जानकारी देते हुए आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगभग102 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों की जांच की और उचित परामर्श दिया। आईएचएम के प्राचार्य शंभू नाथ गौतम ने अपने संबोधन में अच्छे स्वास्थ्य को ही इंसान की सबसे बड़ी पूंजी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित व्यायाम और पोषक खानपान अपनाने के लिए प्रेरित किया और चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ पंकज सिंह, रविंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।