बाल विवाह पर रोक के लिए एक नवंबर से चलाया जाएगा 100 दिन का सघन अभियानः उपायुक्त सचिन गुप्ता

बाल विवाह पर रोक के लिए एक नवंबर से चलाया जाएगा 100 दिन का सघन अभियानः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एक नवंबर 2025 से 26 जनवरी 2026 तक नागरिकों को बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से 100 दिन का सघन अभियान शुरू किया जाएगा।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि सौ दिन के सघन अभियान के दौरान धार्मिक  नेताओं, पुजारी, मौलाना, ग्रंथी के अलावा कैटर्रज, बैंड, हलवाई, प्रकाशक एवं मार्केट एसोसिएशनों तथा पंचायतों को भी साथ जोड़ा जा रहा है ताकि सभी के सहयोग से बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि गत 27 नवंबर 2024 को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से बाल विवाह मुक्त अभियान शुरू किया गया था।

 

उन्होंने बताया कि 100 दिन के सघन अभियान के दौरान पंचायतों को एक वर्ष के दौरान बाल विवाह मुक्त पंचायतें घोषित करने के उद्देश्य से बैठक व अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। नागरिकों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों तथा बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा बाल विवाह में शामिल होने वाले, बढ़ावा देने वाले तथा बाल विवाह रोकने में असफल रहने वालों के विरुद्ध कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।