हिंदू कॉलेज में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

हिंदू कॉलेज में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। नगराधीश अंकित कुमार तथा मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम ने स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। ये शिविर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ तथा सर हेनरी जीन ड्यूनेन्ट जी को पुष्पांजलि देते हुए हुआ। अतिथियों ने कहा कि यूथ रेडक्रॉस युवाओं में मानवता, सेवा और अनुशासन की भावना को जागृत करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएं। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने स्वागत संबोधन किया

कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान श्याम कपूर ने कहा कि युवाओं को केवल शैक्षणिक ही नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों से भी सशक्त बनना चाहिए। वाईआरसी काउंसलर डॉ शालू जुनेजा ने मंच संचालन किया। इस पांच दिवसीय शिविर में प्राथमिक उपचार, ट्रैफिक नियंत्रण, रक्तदान जागरूकता, आपदा प्रबंधन और सामाजिक सेवा गतिविधियां शामिल होंगी।


इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्याम सुंदर, डीटीओ रवि दत्त, कैंप संयोजक डॉ राजेश सहित अन्य मौजूद रहे। शिविर में 14 महाविद्यालयों से 128 स्वयंसेवक तथा 18 काउंसलर भाग ले रहे हैं। पूर्व सचिव आर.पी. सैनी ने रेडक्रॉस सोसाइटी के इतिहास से अवगत कराया। एनडीआरएफ की टीम ने स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया।