रोहतक में विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

77वां गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं अन्य स्थानों पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए गए। सांपला में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की टुकडिय़ों की सलामी ली।

रोहतक में विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। 77वां गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं अन्य स्थानों पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए गए। सांपला में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की टुकडिय़ों की सलामी ली।


जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने स्वतंत्रता सेनानियों तथा संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि देशवासियों को संविधान लागू होने के उपरांत मौलिक अधिकार लागू हुये। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं व प्रदेशवासियों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी।

एमडीयू में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने तिरंगा फहराया तथा सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों से नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को अपने जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशक प्रो. सुनीता सैनी ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए स्कूल की विकास यात्रा एवं उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

वहीं, लाल नाथ हिंदू कॉलेज में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का मार्ग दिखाता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके अलावा भी शहर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया।