मनरेगा में बदलाव के खिलाफ चरखी दादरी के कांग्रेसियों ने किया उपवास
चरखी दादरी, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चल रहे देशव्यापी मनरेगा बचाओ अभियान के तहत रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी, चरखी दादरी द्वारा स्थानीय रोज गार्डन में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील धानक ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने दोनों विभूतियों के विचारों सत्य, अहिंसा, त्याग और गरीबों के हक को स्मरण करते हुए मनरेगा की रक्षा का संकल्प दोहराया।
विभिन्न वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा स्कीम को खत्म करना सरकार का बड़ा षड्यंत्र है, जबकि ये योजना गरीब और पिछड़े मजदूरों और ग्रामीणों का संवैधानिक अधिकार था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण गांवों में बेरोजगारी बढ़ रही है, पलायन मजबूरी बन चुका है और गरीब परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं। मनरेगा पर हमला सीधे तौर पर गरीब विरोधी, मज़दूर विरोधी और संविधान विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। मनरेगा को कमजोर करने की हर साजिश का लोकतांत्रिक तरीके से डटकर विरोध किया जाएगा और सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष जारी रहेगा।
इस दौरान पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व विधायक सोमवीर सिंह व धर्मपाल सांगवान, राजू मान, रणधीर सिंह, एडवोकेट आनंद सिंह, एडवोकेट बलवान सिंह, डॉ ओमप्रकाश, वीरेंद्र पप्पू, महेंद्र सोनी, एडवोकेट सुनील डुरेजा, दिलीप सिंह, रोहतास खटीक, दीपक सांगवान, नरेश शर्मा, नवीन सैनी, सुरेश फौजी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Girish Saini 

