जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने डीसी व एसपी के साथ किया जेल का निरीक्षण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने डीसी व एसपी के साथ किया जेल का निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अध्यक्षा नीरजा कुलवंत कलसन ने उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, सीजेएम एवं प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने अलग-अलग बैरकों में पहुंच कर जेल में बंद कैदियों से बातचीत की। कैदियों को अपनी-अपनी समस्याएं रखने का अवसर दिया गया और उनकी समस्याओं के बारे में मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। बैरक में साफ-सफाई, खाने की व्यवस्था, एफएम रेडियो, एलईडी स्क्रीन, परिजनों से टेलीफोन पर बातचीत की सुविधा व स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ की गई। सभी अधिकारियों ने जेल की विभिन्न बैरकों के अलावा लघु कौशल विकास केंद्र, कैदियों के लिए खेल सुविधा व महिला बैरक का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सत्यवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।