कुलपति ने एनीमिया मुक्त, पोषण युक्त कैंपस अभियान के पोस्टर का लोकार्पण किया

7 अप्रैल को एमडीयू में एनीमिया स्क्रीनिंग के लिए शिविर का आयोजन होगा।

कुलपति ने एनीमिया मुक्त, पोषण युक्त कैंपस अभियान के पोस्टर का लोकार्पण किया

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एनीमिया मुक्त पोषण युक्त कैंपस अभियान के पोस्टर का लोकार्पण किया। इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज तथा छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस एनीमिया मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर होगा।

 

इस पोस्टर लोकार्पण समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एनीमिया मुक्त अभियान के आयोजन संबंधित तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि एनीमिया बारे जागरूकता वर्तमान समय की जरूरत है। सही समय पर जांच, उपचार और पौष्टिक भोजन से एनीमिया मुक्त समाज की राह प्रशस्त होगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत छात्राओं और महिला स्टाफ की जांच से होगी, आगे इस अभियान में पूरे विवि समुदाय को कवर किया जाएगा।

 

इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए. एस. मान, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज के निदेशक प्रो. मुनीष गर्ग, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कौशिक, प्रो. राकेश मरवाह, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, वाईआरसी  प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी, हेल्थ सेंटर प्रभारी डॉ. स्वाति, एनसीसी प्रभारी डॉ. विकास संधु, चीफ कंसलटेंट आउटरीच प्रो. राजकुमार, प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस सुनील जागलान, पीआरओ पंकज नैन, कुलपति कार्यालय के अधीक्षक खैराती लाल, फार्मेसी विभाग की शोधार्थी संजू व निकिता तथा विद्यार्थी साक्षी व नेहा मौजूद रहे।

 

इस एनीमिया मुक्त अभियान के तहत 7 अप्रैल को एमडीयू में विशेष रूप से कन्या छात्रावासों में एनीमिया स्क्रीनिंग के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर तथा यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में भी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा।