कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमडीयू के दो विद्यार्थी चयनित

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमडीयू के दो विद्यार्थी चयनित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इमसार में सीसीपीसी तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुरुग्राम स्थित कंपनी जेम पंडित ने सेल्स एग्जीक्यूटिव और बिजनेस डेवलपमेंट पदों के लिए छात्रों का चयन किया।

इस ड्राइव के लिए विभिन्न विभागों से 24 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। चयन प्रक्रिया के उपरांत योगिता (इमसार) और पार्थ (यूआईईटी) को सेल्स एग्जीक्यूटिव पद पर 4.8 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ चुना गया। कंपनी की ओर से सोनल और युक्ति ने साक्षात्कार प्रक्रिया का संचालन किया। निदेशक इमसार प्रो. प्रदीप अहलावत तथा निदेशक सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।