एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविरों की शिकायतों का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए

लाडो लक्ष्मी योजना के गांव स्तर पर शिविर आयोजित कर पात्र महिलाओं के पंजीकरण के निर्देश।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविरों की शिकायतों का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समाधान शिविरों की शिकायतों का जल्द निपटारा किया जाए। विभाग द्वारा इन शिविरों की लंबित शिकायतों को भी जल्द से जल्द निपटाये ताकि नागरिकों को राहत मिले। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों की हर शिकायत का तुरंत निदान करना है।


एडीसी नरेंद्र कुमार ने डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल व डीएमसी जितेंद्र सिंह के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविरों की शिकायतों का यथाशीघ्र उचित निपटारा सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नागरिकों की शिकायतों के एक छत के नीचे शीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय व उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

 
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करवाये। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा शुरू की गई दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण के लिए गांव स्तर पर शिविर आयोजित करवाकर पात्र महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाए। उन्होंने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि वे गांव में इस बारे में मुनादी करवाये ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी लाडो लक्ष्मी ऐप पर पंजीकरण करवा सके।


इस दौरान तहसीलदार यशपाल शर्मा, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।