आईएचटीएम में पर्यटन विशेषज्ञों ने उभरते पेशेवरों को दी नई दिशाएं

आईएचटीएम में पर्यटन विशेषज्ञों ने उभरते पेशेवरों को दी नई दिशाएं

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में उभरते पेशेवरों के लिए एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में देश के प्रमुख पर्यटन विशेषज्ञों ने छात्रों को आधुनिक चुनौतियों और अवसरों की गहन जानकारी दी।

 

बतौर मुख्य वक्ता, कुरुक्षेत्र विवि के पर्यटन एवं होटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष प्रो. मोहिंदर चंद ने 'एआई और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन हॉस्पिटैलिटी' पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को क्रांतिकारी बदलाव दे रहा है, स्मार्ट होटल्स से लेकर पर्सनलाइज्ड गेस्ट एक्सपीरियंस तक।

 

जामिया मिलिया इस्लामिया के पर्यटन एवं होटल मैनेजमेंट विभाग की संस्थापक सदस्य प्रो. सुनीता जैदी ने 'हेरिटेज एंड कल्चरल टूरिज्म' पर प्रकाश डाला। उन्होंने सस्टेनेबल टूरिज्म की आवश्यकता पर बल दिया। दोनों विशेषज्ञों ने आईएचटीएम द्वारा शुरू किए गए बीबीए (अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम्स) की प्रशंसा करते हुए इसे हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया।

 

प्रारंभ में आईएचटीएम के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने विशेषज्ञों का स्वागत किया और संस्थान की प्रगति यात्रा की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने आईएचटीएम के उल्लेखनीय उपलब्धियों, आधुनिक सुविधाओं और छात्रों के करियर विकास पर चल रहे प्रयासों का जिक्र किया। अंत में डॉ. संजीव कुमार ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. शिल्पी ने किया।