नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला टेनिस का खिताब पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के नाम
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी को हराकर खिताब अपने नाम किया। चौ. चरण सिंह विवि, मेरठ ने तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं मेजबान एमडीयू की टीम चौथे स्थान पर रही। पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल प्रदर्शन करने वाली पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की खिलाड़ी सायरा को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, एमडीयू कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. लक्ष्मी गुप्ता ने महिला खिलाड़ियों को आत्मविश्वास, समर्पण और निरंतर अभ्यास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। एमडीयू खेल परिषद की अध्यक्ष डॉ. राजवंती ने स्वागत भाषण दिया। खेल निदेशिका एवं खेल परिषद की सचिव डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने आभार व्यक्त किया।
Girish Saini 

