जीजेयू में 'एक्सप्लोर योर फ्यूचर@जीजेयूएसटी' कार्यशाला सम्पन्न

93 से अधिक नियमित कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया जारी।

जीजेयू में 'एक्सप्लोर योर फ्यूचर@जीजेयूएसटी' कार्यशाला सम्पन्न

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के करियर काउंसलिंग सेल के सौजन्य से 'एक्सप्लोर योर फ्यूचर@जीजेयूएसटी' विषय पर आयोजित कार्यशाला शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संदेश में कहा है कि विद्यार्थी जीवन में करियर का चयन एक महत्वपूर्ण चयन होता है। अगर विद्यार्थी अपनी रुचि व क्षमता के अनुसार अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त कर करियर का चयन करता है तो वह अवश्य सफल होता है।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि गुजवि में संचालित सभी कोर्स रोजगारोन्मुखी हैं। उन्होंने संचालित कोर्सों में संभावनाओं के साथ ही उपलब्ध विश्व स्तरीय आधारभूत ढांचा, प्रयोगशालाओं, खेल सुविधाओं व छात्रावासों की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों से व्यक्तिगत बातचीत की तथा उनकी रूचि जानकर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि विवि में उपलब्ध 93 से अधिक नियमित कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया जारी है, जिसमें दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2025 है। इसके अतिरिक्त गुजवि में 25 से अधिक दूरस्थ तथा 44 ऑनलाइन कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं।  


इस दौरान प्रो. दलबीर सिंह, डा. निधि तुरान, डा. एस.बी. लुथरा एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों सहित करियर काउंसलिंग सेल की निदेशिका डा. मोनिका व उपनिदेशक डा. उस्मान अली मौजूद रहे। डा. मोनिका ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यशाला में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के राजकीय व निजी स्कूलों के लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थियों व अभिभावकों ने भाग लिया और विभिन्न विभागाध्यक्षों व विषय विशेषज्ञों ने उनका मार्गदर्शन किया।