एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा वस्त्र एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा पालिका विहार बस्ती में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग की सहायता करना हमारा नैतिक दायित्व है। ऐसे सेवा कार्य विद्यार्थियों में करुणा, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी व डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों ने जरूरतमंद परिवारों को कंबल, स्वेटर, गर्म कपड़े तथा खाद्य सामग्री वितरित की। स्वयंसेवकों ने एनएसएस के मूल मंत्र -स्वयं से पहले आप को आत्मसात करते हुए मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
Girish Saini 

