वाईआरसी स्वयंसेवकों ने स्वीप अभियान का लोगो बनाकर किया मतदान के प्रति जागरूक
रोहतक, गिरीश सैनी। विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्थानीय गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने स्वीप अभियान का लोगो बनाया। प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है और आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर सहभागिता करते हुए अपना वोट डालें। इस दौरान वाईआरसी काउंसलर डॉ तरुण वत्स, डॉ मनीषा कौशिक व डॉ कपिल कौशिक ने भी स्वयंसेवकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।