प्रतिबंधित नशीली दवाइयों सहित युवक काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से कुल प्रतिबंधित तीन बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन शीशी बरामद किए है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई है।
प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि युवक अवैध रुप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों से नशा करने व बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रोहतक रोड बेरी मोड के पास नाकाबंदी करते हुए युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। पूछताछ पर युवक की पहचान सुरेन्द्र उर्फ सोनू निवासी गढ़ी सापंला के रूप में हुई है। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन की कुल तीन शीशी बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन बरामद हुई है। उक्त दवाईया एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की श्रेणी में आती है। आरोपी उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के संबंध में कोई लाइसेंस/परमिट पेश नहीं कर सका।