उद्यमिता एवं नव तकनीकी विचार पर वीटीआई में कार्यशाला आयोजित

उद्यमिता एवं नव तकनीकी विचार पर वीटीआई में कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। वैश्य तकनीकी संस्थान के इनोवेशन सेल द्वारा उद्यमिता एवं नव तकनीकी विचार विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य संजीव गुप्ता, सतीश जैन व कंचन बाला ने अतिथियों का स्वागत किया। बतौर मुख्य वक्ता अर्पित मनचंदा ने विद्यार्थियों को आविष्कार के माध्यम से अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए उदाहरण देकर प्रेरित किया। उन्होंने नई-नई तकनीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।

वैश्य शिक्षण संस्था के प्रधान नवीन जैन ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की जानकारी विद्यार्थियों के लिए संजीवनी का काम करेगी और उज्जवल भविष्य बनाने की प्रेरणा देगी। कार्यक्रम का संयोजन आईआईसी की मीडिया कोऑर्डिनेटर कंचन बाला ने किया। टीम कन्वीनर सुनील गुप्ता व अध्यक्ष सतीश जैन ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर डॉ. पवन गर्ग, दीपक बंसल, बिंदु सिंह, गौरव, दीपक, जंयत, रोहित, अंजलि व अंतिम वर्ष के विद्यार्थी मौजूद रहे।