दोआबा कॉलेज में आर्ट एंड क्राट पर वर्कशॉप आयोजित

दोआबा कॉलेज में आर्ट एंड क्राट पर वर्कशॉप आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित वर्कशॉप में कार्य करवाते हुए राजू व नेकचंद।

जालन्धर, 5 अक्टूबर, 2021: दोआबा कॉलेज के एजूकेशन विभाग द्वारा बीएबीएड तथा बीएससी बीएड 4 वर्षीय इंटीग्रेटड कोर्स में पढ़ रहे विद्यार्थियों के आर्ट एंड क्राट के स्किल को विकसित करने के उद्देश्य से आर्ट एंड क्राट की वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें राजू व नेकचंद- आर्ट एंड क्राट के विशेषज्ञ, राजस्थान से बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रिं. डा. प्रदीप भंडार, प्रो. अविनाश चंद्र, विभागध्यक्ष, प्राध्यापकों और 100 विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. भंडारी ने कहा कि एजूकेशन विभाग के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ प्रेक्टिकल ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है ताकि वह समय रहते बढिय़ा शिक्षक बन सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सृज्नता की बड़ी अहमियत होती है जिसे समय रहते तराशने से विद्यार्थी का जीवन निखर जाता है। राजू व नेकचंद ने पुरानी अखबारों व रंगीन कागजों के साथ उपस्थिति को विभिन्न पंछियों व आकारों के क्राट बनाकर पेश किए तथा उन्हें बनाने सिखाए।