उज्जवल दृष्टि योजना के क्रियान्वयन से हर नागरिक की आंखें होगी रोशनः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
जरूरतमंद नागरिकों को वितरित किए निःशुल्क चश्मे।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि अंधता को जड़ से मिटाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उज्जवल दृष्टि योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रत्येक नागरिक की आंखों में उज्जवल भविष्य की रोशनी लेकर आई है।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह शुक्रवार को कलानौर के सामान्य अस्पताल में योजना के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार से इस योजना का शुभारंभ किया। सभी जिलों में योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया।
उपायुक्त ने कहा कि अगर समय पर उपचार न कराया जाए तो यह अंधता का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य केंद्रों में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की आंखों की जांच की जाएगी और जरूरत होने पर उन्हें निःशुल्क चश्मे दिए जाएंगे। साथ ही स्कूलों में बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। बच्चों की आंखों की जांच के साथ ही अगर उन्हें चश्मे की जरूरत है, तो वो भी दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरतमंद लोगों को इस योजना के तहत निःशुल्क चश्मे वितरित किए। उन्होंने कहा कि आज विश्व जनसंख्या दिवस भी है। भारत दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि अधिक जनसंख्या विकास में बाधा उत्पन्न करती है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करके जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि ऑपरेशन करवाने वाले लोगों को सरकार की योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।
प्रारंभ में सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य ने उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह का स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कलानौर डॉ. कमला वर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ राजबीर सभ्रवाल, डॉ सुनीता धनिया, डॉ अंजलि अरोड़ा, डॉ संजीव आदि मौजूद थे।