घने कोहरे में सुरक्षित यात्रा के संदेश के साथ आईएचटीएम के छात्रों ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई

घने कोहरे में सुरक्षित यात्रा के संदेश के साथ आईएचटीएम के छात्रों ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई

रोहतक, गिरीश सैनी। सर्दियों में घने कोहरे के दौरान यात्रा सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता पहल करते हुए एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के फैकल्टी सदस्यों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाने का अभियान चलाया, ताकि कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) की स्थिति में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस दौरान विद्यार्थियों, शोधार्थियों, स्टाफ एवं फैकल्टी ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने सभी से अपील की कि रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगायें और वाहन की लाइट/इंडिकेटर ठीक रखें। हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे सुरक्षात्मक उपकरण जरूर इस्तेमाल करें। अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें, कोहरे में अनावश्यक ड्राइविंग से बचें। निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, धीरे और सुरक्षित ड्राइव करें। लेन अनुशासन बनाए रखें और ओवरटेकिंग से बचें।

निदेशक प्रो. आशीष दहिया के नेतृत्व में प्रो. संदीप मलिक, डॉ. संजीव, डॉ. शिल्पी, डॉ. अनूप, डॉ. सुमेघ सहित अन्य फैकल्टी सदस्य भी मौजूद रहे।