राज्यस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए स्वयंसेविकाएं चयनित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन किया गया।
एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. तिलक राज ने बताया कि इस शिविर में यूटीडी तथा संबद्ध महाविद्यालयों के 54 स्वयंसेविकाओं ने अपने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में भाग लिया। जिनमें से 30 स्वयंसेविकाओं का चयन राज्य स्तरीय शिविर के लिए किया गया। चयनित स्वयंसेविकाएं राज्यस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए 20 सितंबर को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार में भाग लेंगी।
Girish Saini 

