लाखनमाजरा खंड में स्वयंसेवकों ने चलाया अमृत कलश अभियान

लाखनमाजरा खंड में स्वयंसेवकों ने चलाया अमृत कलश अभियान

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र से संबंधित युवाओं द्वारा मेरा माटी-मेरा देश व स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत जिला में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।  इसी कड़ी में लाखनमाजरा खंड में स्वयंसेवकों के सहयोग से समस्त गांवों में घर-घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित करके वीरों को नमन किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इससे पहले अभियान के प्रथम चरण में युवाओं ने अपने-अपने गांव में वन विभाग की मदद से पौधारोपण करके वाटिका का निर्माण भी किया। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री की सोच से उत्पन्न इस कार्यक्रम के द्वारा निस्वार्थ रूप से भारत माता के लिए अपना बलिदान देने वाले वीरों को याद करते हुए युवा पौधारोपण, सफाई अभियान व अन्य समाजसेवी कार्यों में स्वयं को सम्मिलित करके वीरों के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहे है।

नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक आशीष सांगवान ने बताया कि अभियान में सम्मिलित युवा ग्रामीणों व अन्य युवाओं को उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाकर भी जागरूक कर रहे हैं।