पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट कर डीएलसी सुपवा की प्रगति और दृष्टि पर चर्चा की कुलपति डॉ. अमित आर्य ने
नई दिल्ली, गिरीश सैनी। दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) के कुलपति डॉ. अमित आर्य ने भारत सरकार के पूर्व सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री, अनुराग सिंह ठाकुर से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान कुलपति डॉ. आर्य ने डीएलसी सुपवा के बारे में जानकारी साझा की तथा विवि को शैक्षणिक और व्यावसायिक रूप से उच्च स्तर पर ले जाने के लिए उठाए गए प्रमुख अकादमिक, संस्थागत और रचनात्मक पहलों से पूर्व मंत्री को अवगत कराया। मंत्रालय के पूर्व सलाहकार के रूप में अपने अनुभव के आधार पर, डॉ. आर्य ने डीएलसी सुपवा को देश में प्रदर्शन एवं दृश्य कला शिक्षा का एक अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में अपनाई जा रही रणनीतिक दृष्टि को रेखांकित किया।
कुलपति ने विवि द्वारा संचालित विशिष्ट रचनात्मक और उद्यमशील कार्यक्रमों के साथ-साथ वास्तुकला, दृश्य कला, फिल्म, डिज़ाइन और संबद्ध रचनात्मक क्षेत्रों में छात्रों को प्रदान किए जा रहे विशेषीकृत, व्यवहारिक प्रशिक्षण की जानकारी भी साझा की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि विवि सांस्कृतिक रूप से जड़ित और उद्योग-तैयार पेशेवर तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान दे सकें। इस दौरान कुलपति ने अनुराग सिंह ठाकुर डीएलसी सुपवा के दृश्य कला विभाग द्वारा निर्मित उनका एक आकर्षक पोर्ट्रेट भी भेंट किया।
डीएलसी सुपवा की पहलों और उपलब्धियों से प्रभावित होकर पूर्व मंत्री ने प्रदर्शन एवं दृश्य कला के क्षेत्र में विवि के उल्लेखनीय योगदान और उसकी बढ़ती राष्ट्रीय पहचान की सराहना की। कुलपति ने औपचारिक रूप से उन्हें विवि परिसर का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
मुलाकात के बाद डॉ. आर्य ने कहा कि पूर्व मंत्री ठाकुर के साथ ये संवाद अत्यंत समृद्ध करने वाला रहा। मीडिया, संस्कृति और युवा सहभागिता की उनकी गहरी समझ, डीएलसी सुपवा में अपनाई जा रही हमारी दृष्टि से पूर्णतः मेल खाती है। उनके द्वारा दिया गया प्रोत्साहन और सराहना हमें प्रदर्शन एवं दृश्य कला के क्षेत्र में विवि को उत्कृष्टता का केंद्र बनाने के हमारे संकल्प को और दृढ़ करता है।
Girish Saini 

