कुलपति डॉ. अमित आर्य द्वारा 'संकल्प' नुक्कड़ नाटक टीम को ₹15,000 का इनाम घोषित

सुपवा के छात्र प्रदेश के गांवों में करेंगे नाटक का प्रदर्शन।

कुलपति डॉ. अमित आर्य द्वारा 'संकल्प' नुक्कड़ नाटक टीम को ₹15,000 का इनाम घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय दादा लखमी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) के कुलपति डॉ. अमित आर्य ने विवि की नुक्कड़ नाटक टीम को ₹15,000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की। इस टीम ने नशा मुक्ति और सामाजिक जागरूकता पर केंद्रित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक 'संकल्प' का मंचन किया था।

 

युवा मामलों के निदेशक डॉ. दुष्यंत द्वारा निर्देशित इस नाटक का प्रदर्शन इससे पहले पुरानी आईटीआई मैदान में रामलीला एवं दशहरा महोत्सव में किया गया था। मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ प्रभावशाली संदेश देते इस नाटक और अभिनय करने वाले फिल्म एवं टीवी विभाग के 15 छात्रों को नागरिकों द्वारा खूब सराहा गया।

 

नाटक करने वाले छात्रों के दल से मुलाकात के दौरान कुलपति डॉ. अमित आर्य ने रंगमंच को सामाजिक सुधार के माध्यम के रूप में इस्तेमाल करने के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन एक अभिनय से कहीं बढ़कर है, यह एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि संकल्प का संदेश हमारे युवाओं को कमजोर करने वाली नशीली दवाओं और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों पर इच्छाशक्ति और जागरूकता की विजय को दर्शाता है। इसी प्रेरणा के साथ, हमारी संकल्प टीम अब हरियाणा के चुनिंदा गांवों में नशामुक्ति का संदेश पहुंचाएगी।

 

कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा ने टीम को उनकी निरंतर प्रतिबद्धता और सामुदायिक सेवा के लिए बधाई देते हुए कहा कि नाटक संकल्प इस बात का उदाहरण है कि कैसे प्रदर्शन कलाएं समाज में वास्तविक संवाद को प्रज्वलित कर सकती हैं। नाटक के निर्देशक डॉ. दुष्यंत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रंगमंच तब वास्तव में सार्थक होता है जब वह परिसर की चारदीवारी से बाहर निकलकर लोगों से सीधे जुड़ता है। इस पहल का समन्वय छात्र कल्याण विभाग के अंतर्गत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रकाश खांडे द्वारा किया जा रहा है।