कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने छात्राओं से अच्छा नागरिक बन समाज में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने छात्राओं से अच्छा नागरिक बन समाज में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में एमडीयू के कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नांदी ग्रूप) के सहयोग से आयोजित छह दिवसीय एम्प्लॉयबिलिटी स्किल एनहांसमेंट कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुई। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रो. राजबीर सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर एमडीयू सीसीपीसी निदेशक डॉ. सुमित गिल, सह निदेशक डॉ. नीरू राठी और उप-निदेशक डॉ. सौरभ कांत भी मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे आत्मबल और आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर एक अच्छा नागरिक बन समाज में सकारात्मक योगदान दें। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने कहा कि एमडीयू द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए एमओयू जैसे टाटा स्ट्राइव के सहयोग से गूगल सर्टिफिकेट कोर्स, महिंद्रा प्राइड क्लासरूम कार्यशाला आदि बेहद लाभदायक है। कॉलेज करियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सेल की कॉर्डिनेटर उर्मिला राठी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में 60 छात्राओं ने भाग लिया है । महिंद्रा प्राइड क्लासरूम की ट्रेनर रजनी ने छात्राओं को संचार कौशल, समय प्रबंधन, रिज्यूम राइटिंग, मॉक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, विभिन्न जॉब सेक्टर्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर ओएसडी डॉ. नवनीत अहलावत, करियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. अनिता गुलिया, डॉ.सुप्रभा, मोना व डॉ.सीमा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।