कुलपति ने रखी हरियाणा विरासत ग्राम- हेरिटेज विलेज की आधारशिला
Vice Chancellor laid foundation stone, Haryana Heritage Village,

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बुधवार को हरियाणा विरासत ग्राम- हेरिटेज विलेज की आधारशिला रखी गई। हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में इस विशिष्ट परियोजना का शुभारंभ कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला तथा भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर की गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर रही।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा प्रांत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने, विद्यार्थियों-युवा पीढ़ी को हरियाणा प्रांत की गौरवशाली सामाजिक-सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत कराने तथा भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए ये विरासत ग्राम एक बेहतरीन परियोजना है। हरियाणा की लोक संस्कृति को ये विरासत ग्राम विजिटर्स के समक्ष प्रस्तुत करेगा। पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विरासत ग्राम एक महत्त्वपूर्ण परियोजना है ।
इस विरासत ग्राम में शिल्पकारों, कलाकारों, छायाकारों, संस्कृति कर्मियों को अपनी कला प्रदर्शनी के लिए स्थान मिलेगा। विरासत ग्राम में परफार्मिंग आर्ट्स के लिए खुला आकाश सभागार भी होगा।
डॉ. शरणजीत कौर ने इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में यह हरियाणा विरासत ग्राम अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बनेगा। कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया ने परियोजना के तकनीकी पक्षों की जानकारी दी। इस विरासत परियोजना बारे अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा तथा निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने ब्रीफिंग दी।
इस अवसर पर डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. कुलताज सिंह, मडूटा अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, महासचिव अजमेर सिंह, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, डॉ. सुरेन्द्र यादव, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, उप निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, विशेष कार्य अधिकारी बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
हरियाणा के प्रतिष्ठित संस्कृति विशेषज्ञ डॉ. सुधीर शर्मा, संस्कृति कर्मी रघुविन्द्र मलिक, विश्व दीपक त्रिखा, धर्म सिंह अहलावत, डॉ. आनंद शर्मा, राजकुमार धनखड़, करण सैनी, डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ. सौरभ वर्मा, अशोक वर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. शमशेर अहलावत, सीनियर सिटीजन क्लब से सूरजभान मलिक तथा अन्य गणमान्य जन भी मौजूद रहे। छात्र एवं युवा कल्याण कार्यालय तथा अभियांत्रिकी शाखा कर्मियों ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग दिया।