कुलपति ने डीन, निदेशकों व विभागाध्यक्षों के साथ किया संवाद

कुलपति ने डीन, निदेशकों व विभागाध्यक्षों के साथ किया संवाद

रोहतक, गिरीश सैनी। नववर्ष के अवसर पर एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विवि के डीन, निदेशकों तथा विभागाध्यक्षों के साथ एक संवाद बैठक की। कुलपति ने शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ करने, छात्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान तथा विभागों में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विवि की पुस्तकालय सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तकालय में हुए सुधारों से अकादमिक वातावरण और पठन-पाठन/पठन-संस्कृति में उल्लेखनीय सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में विभाग स्तर पर भी पुस्तकालय सुविधाओं को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

 

उन्होंने शोध गतिविधियों के बढ़ते विस्तार पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शोधार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है और वर्तमान में लगभग 1500 शोधार्थी विवि से जुड़े हुए हैं। कुलपति ने विवि संकाय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यद्यपि कुछ पदों पर संकाय एवं कर्मचारियों की कमी है, फिर भी शिक्षक और कर्मचारी अपनी पूरी क्षमता के साथ विवि हित में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संकाय भर्ती को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रहा है तथा शिक्षकों व कर्मचारियों के लंबित पदोन्नति मामलों को भी तेजी से निपटाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

 

कुलपति ने सभी डीन, निदेशकों और विभागाध्यक्षों से नव सत्र की प्रभावी योजना बनाने, छात्रों की समस्याओं पर प्राथमिकता से ध्यान देने तथा अपने-अपने विभागों में सौहार्दपूर्ण व अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं दी। छात्र कल्याण विभाग की और से स्टूडेंट्स सेंट्रिक स्कीम्स जैसे कि छात्र क्लब, स्किल एनहांसमेंट स्कीम्स तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय स्टूडेंट्स सेंट्रिक स्कीम का सार्थक उपयोग करने पर भी बल दिया।

 

इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, डीन छात्र कल्याण प्रो. सपना गर्ग, प्रो. विनिता हुड्डा, प्रो. अजय कुमार राजन, प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो. राहुल ऋषि, प्रो. बी. नरसिम्हन सहित विभिन्न संकायों के डीन, निदेशक तथा विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।