स्वामी विवेकानंद जयंती एवं स्वदेशी संकल्प दिवस पर डीएलसी सुपवा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

लोहड़ी उत्सव भी मनाया धूमधाम से।

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं स्वदेशी संकल्प दिवस पर डीएलसी सुपवा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती एवं स्वदेशी संकल्प दिवस के अवसर पर दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियों की एक श्रृंखला का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय मूल्यों, भारतीय ज्ञान परंपरा तथा समग्र शिक्षा को सुदृढ़ करना रहा।

कुलपति डॉ. अमित आर्य के नेतृत्व में आयोजन की शुरुआत विवि के मुख्य द्वार से राजीव गांधी स्टेडियम तक आयोजित कम्युनिटी रन से हुई, जिसमें कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा सहित शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शैक्षणिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित एक विशेष व्याख्यान में बतौर वक्ता, डॉ. अभिषेक टंडन, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जॉइंट सीईओ), उद्यमोदय फाउंडेशन ने उपस्थित जन को स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन से अवगत कराते हुए आत्मनिर्भर, आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ और बौद्धिक रूप से जागृत भारत की उनकी परिकल्पना पर प्रकाश डाला। डॉ. टंडन ने समकालीन शिक्षा में स्वदेशी मूल्यों की प्रासंगिकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने भारतीय ज्ञान प्रणाली पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षा को स्वदेशी ज्ञान, नैतिक मूल्यों और स्थानीय नवाचार से पुनः जोड़ने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

आयोजन का समापन कुलपति कार्यालय के लॉन में आयोजित भव्य लोहड़ी उत्सव के साथ हुआ, जहां विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी पारंपरिक अलाव के चारों ओर एकत्र हुए तथा संगीत और नृत्य के माध्यम से एकता, सांस्कृतिक निरंतरता और सामूहिक उल्लास का उत्सव मनाया।

कुलपति डॉ. अमित आर्य ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी ज्ञान को सेवा और आत्मविश्वास से जोड़ने के लिए पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं। उनकी जयंती को स्वदेशी संकल्प दिवस के साथ मनाना एक ऐसे शिक्षा तंत्र के निर्माण की जिम्मेदारी का बोध कराता है, जो आत्मनिर्भर, मूल्य-आधारित और सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ हो।

कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा ने कहा कि ये आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक प्राथमिकताओं और आत्मनिर्भर भारत की भावना के अनुरूप, शैक्षणिक उत्कृष्टता, सामुदायिक सहभागिता और सांस्कृतिक मूल्यों के समन्वय के प्रति डीएलसी सुपवा की प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करता है। कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता विनय कुमार एवं खेल निदेशक नीरज मलिक के नेतृत्व में किया गया।