बैक स्ट्रोक 50 मीटर में उधम सिंह, बैक स्ट्रोक 200 मीटर में दिग्विजय ने बाजी मारी
इंटर कॉलेज तैराकी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया जोश।

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू खेल परिसर में आयोजित इंटर कॉलेज तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल निदेशिका एवं एमडीयू खेल परिषद की सचिव डा. शकुंतला बेनीवाल ने किया। राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट डा. राजेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
डा. शकुंतला बेनीवाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान सहायक खेल निदेशक डॉ तेजपाल, खेल प्रशिक्षक, प्रतिभागी टीमों के इंचार्ज एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
बैक स्ट्रोक 50 मीटर में राजकीय महाविद्यालय झज्जर के उधम सिंह प्रथम, जाट कालेज के दिग्विजय दूसरे व यूटीडी के विनय कुमार तीसरे, बैक स्ट्रोक 200 मीटर में जाट कॉलेज के दिग्विजय प्रथम, यूटीडी के वरुण दूसरे व जाट कॉलेज के वतन सिंह तीसरे, फ्रीस्टाइल 100 मीटर में जाट कॉलेज के दिग्विजय प्रथम, राजकीय महाविद्यालय झज्जर के उधम सिंह दूसरे व यूटीडी के विनय तीसरे, 400 मीटर फ्रीस्टाइल में जाट कॉलेज के दिग्विजय प्रथम, यूटीडी के विनय दूसरे व यूटीडी के वरुण तीसरे, 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गौड़ कॉलेज के विकास प्रथम, राजकीय महाविद्यालय झज्जर के उधम सिंह दूसरे व यूटीडी के मोहित तीसरे, ब्रेस्टस्ट्रोक 100 मीटर में जाट कॉलेज के दिग्विजय प्रथम, राजकीय महाविद्यालय, झज्जर के उधम सिंह दूसरे तथा गौड़ कालेज के विकास तीसरे, 200 मीटर बटरफ्लाई में यूटीडी के विनय प्रथम, यूटीडी के वरुण दूसरे व जाट कॉलेज के वतन सिंह तीसरे औऱ 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले में जाट कॉलेज के दिग्विजय प्रथम, यूटीडी के वरूण दूसरे तथा यूटीडी के विनय तीसरे स्थान पर रहे।