गश्त के दौरान दो युवक अवैध हथियार सहित गिरफ्तार, एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान दो युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। उनसे एक देसी पिस्तौल व तीन रौंद बरामद हुए है और उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है।
प्रभारी थाना पुरानी सब्ज़ी मंडी उप.नि सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गोहाना गोल चक्कर के पास गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आउटर बाईपास के साथ कच्चे रास्ते पर बैठे दो युवकों को शक के आधार पर काबू किया, जिनकी पहचान राहुल निवासी गांव हाट (जींद) व सचिन निवासी गांव कोसली (रेवाड़ी) के रुप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर राहुल के पास से एक देसी पिस्तौल, एक रौंद व सचिन से दो रौंद बरामद हुए। जांच में पता चला कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी राहुल के खिलाफ गोहाना में अवैध हथियार रखने व सफीदों में अवैध शराब की तस्करी का मामला दर्ज है, वहीं आरोपी योगेश के खिलाफ गोहाना में लड़ाई झगड़े का एक मामला दर्ज है।
Girish Saini 


