मोटरसाइकिल चोरी में शामिल दो आरोपी काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
प्रभारी थाना आईएमटी निरीक्षक बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव आंवली (सोनीपत) निवासी संदीप की शिकायत पर जांच में पता चला कि 2 अप्रैल 2025 को वह अपने किसी निजी काम से गांव भालौठ आया था। दोपहर को उसने अपनी मोटरसाइकिल भालौठ-किलोई रोड पर खड़ी की थी। वह अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़ अपने मामा के घर आ गया। 3 अप्रैल 2025 को उसे अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली।
मामले की जांच के दौरान 12 जनवरी 2026 को आरोपी वीरेंद्र उर्फ अरुण व कृष्ण उर्फ छोटा निवासीगण गांव किलोई को गिरफ्तार किया गया है।
Girish Saini 

