जीजेयू के दो एनएसएस स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित

जीजेयू के दो एनएसएस स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की स्वयंसेविका मानसी तथा संबद्ध राजकीय महाविद्यालय, हिसार के स्वयंसेवक ईश्वर का गणतंत्र दिवस परेड (आरडी) के लिए चयन हुआ है। राज्य स्तर पर हरियाणा से कुल 8 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है। ये चयन राज्य एवं जोनल स्तर पर आयोजित कठोर चयन प्रक्रियाओं के उपरांत उनके अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, शारीरिक दक्षता तथा सेवा भाव के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। स्वयंसेविका मानसी ने कुलपति से भेंट की।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवक के लिए सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए स्वयंसेवकों का चयन उनकी निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।

इस दौरान कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रशासनिक प्रो. विनोद छोकर, तकनीकी सलाहकार एचआरएम प्रो. संदीप सिंह राणा, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. महावीर प्रसाद, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता, डॉ. विकास तथा डॉ. रामस्वरूप ने भी चयनित स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।