मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
चोरी की नौ वारदातों का खुलासा।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की नौ वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने थाना सदर, पीजीआईएमएस, बहु अकबरपुर, पुरानी सब्जी मंडी में चोरी की 1-1 व थाना शहर रोहतक क्षेत्र में चोरी की चार वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक मेधा भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोहतक में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नकेल कसते हुए प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उपनिरीक्षक आजाद नैन ने पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपियों को काबू करने के लिये टीम ने 18.09.2023 को छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को सुखपुरा चौक से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ धनखड निवासी हुमायूंपुर हाल गिरावड व कृष्ण निवासी गिरावड़ के रुप में हुई। आरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी की 9 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी अंकित उर्फ धनखड पेशे से मोटरसाइकिल मिस्त्री का काम करता है। 21 वर्षीय आरोपी अंकित ने शीला बाईपास पर मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान कर रखी है व अविवाहित है। वहीं 23 वर्षीय आरोपी कृष्ण कबाड़ी का काम करता है। आरोपी अंकित मोटरसाइकिल चोरी करता था। आरोपी अंकित ने चोरीशुदा मोटरसाइकिलें अपने साथी कृष्ण को बेच रखी है।
19/09/23
Girish Saini 

